मीटिंग में प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि पंक्ति में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक यानि समाज के निचले हिस्से तक केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा कैसे पहुंचे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल यानी वर्ष 2047 तक के लिए रोड मैप पर फोकस किया और कहा कि हमें साल दो साल की नहीं बल्कि आगामी 25 वर्षों की तैयारी करना चाहिए.
PM Modi chairs meeting of Council of Ministers, 'Vision 2047', policy-related issues discussed
Read @ANI Story|https://t.co/NBc3fDZ6l2#PMModi pic.twitter.com/oMAJBhxrWB
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2023
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि सिर्फ योजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ कर देने से काम नहीं हो जाता बल्कि योजनाओं का फायदा अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचता है ये अहम होता है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी आप सभी को अपने-अपने मंत्रालय के कामो का जमकर प्रचार प्रसार करना चाहिए और अपने-अपने मंत्रालय के 12 बड़ी उपलब्धियों और योजनाओं का कैलेंडर बनाना हैं.
प्रधानमंत्री ने अपने मंत्री परिषद के सभी सदस्यों से कहा कि आज का वोटर काफी स्मार्ट है उसको अपने अधिकारों और प्रिविलेज के बारे में पूरा पता है और एक स्वस्थ लोकतांत्रिक देश के लिए बहुत अच्छी बात है इसलिए अब तकनीकी का इस्तेमाल भी बेहतर ढंग से करना आना चाहिए. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्री परिषद की बैठक में सभी डिपार्टमेंट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस बुनियादी ढांचे के विकास पर है.
बिल लाने में देरी नहीं करने की अपील
पीएम ने बैठक में यह भी कहा कि जिन मंत्रालयों को जो भी बिल लाना है वह जल्द ही लाएं. इस बार का मॉनसून सत्र पुराने संसद से शुरू होगा और जब नया संसद कार्यवाही के लिए तैयार होगा तो फिर वहा होगा. साफ तौर पर कहा गया कि ओल्ड बिल्डिंग में ही संसद का मानसून सत्र होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में बहुत ही ठोस और सूक्ष्म भाषण दिया, जो को करीब 25 मिनिट का रहा होगा.
विदेश सचिव ने विदेश नीति पर दिया प्रेजेंटेशन
इस बैठक में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के विदेश नीति पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया जिसमें विश्व स्तर पर भारत की मजबूत होती छवि और हमारे अर्थव्यवस्था के बारे में बताया गया. विदेश सचिव ने अपने प्रेजेंटेशन में पीएम मोदी के हाल की अमेरिका और मिस्त्र के दौरे के बारे में भी जानकारी मंत्री परिषद के सामने दी साथ ही विदेश सचिव ने अपने व्याख्या में उन्होंने जी20 से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने विस्तृत जानकारी भी दी. विदेश सचिव ने एक डिटेल्ड प्रेजेंटेशन दिया जिसमें पीएम के विदेश दौरों की महत्ता और विदेश में बढ़ते भारतीय दबदबा के बारे में बताया गया.
‘देश को आगे ले जाने की योजना पर हुई चर्चा’
इसके अलावा रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स अजय सेठ ने भी अपने अपने मंत्रालय से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया. बैठक के बाद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया की ‘आज की बैठक में देश को आगे ले जाने की क्या योजना है उसपर चर्चा हुई’. बैठक में पीएम मोदी की मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा, पीएमओ, एचएमओ और अलग अलग मंत्रालयों के दर्जनों अधिकारी भी मौजूद रहे.