प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सदन को संबोधित कर रहे हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘कई लोग ऐसे हैं जो भारत पर विदेशों में दाग लगाना चाहते हैं। आज भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्टार्टअप खुल रहे हैं। आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा है। आज गरीबी देश में तेजी से घट रही है। नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 साल में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।’ आईएमएफ के एक लेख का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत ने अपने अति गरीबी को लगभग खत्म कर लिया है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Vipaksh ke logon ko ek secret vardaan mila hua hai ki jiska bhi yeh log bura chahenge uska bhala hi hoga.' One such example is standing before you. '20 saal ho gaye kya kuch nahi hua par bhala hi hota gaya.." pic.twitter.com/uT8vjtHvSC
— ANI (@ANI) August 10, 2023
विपक्ष को मिला सीक्रेट वरदान
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग जनता के विश्वास को देख नहीं पाते हैं। इस शुतुरमुर्ग वाले अप्रोच के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘देश का चारो तरफ जयकार हो रहा है, इसलिए आपका धन्यवाद करता हूं आप काले टीके के तौर पर काले कपड़े पहनकर सदन में आए और मंगल करने का कार्य किया।” उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा भरपूर अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। दिन रात लोग मुझे कोसते हैं। उनका प्रिय नारा है मोदी तेरी कब्र खुदेगी। ये इनका पसंदीदा नारा है। लेकिन मैं इन गालियों का टॉनिक बना देता हूं। पीएम ने कहा, ‘ऐसा ये क्यों बोलते हैं मैं बताता हूं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विपक्ष के लोगों को सीक्रेट वरदान मिला है। वरदान ये है कि ये लोग जिसका बुरा चाहें, उसका भला ही होगा।
भारत बनेगी दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…If Congress says that everything will happen on its own, it means Congress has neither policy nor intention or vision or understanding of global economic system or India's economic world's strength… pic.twitter.com/hr5HE0lESX
— ANI (@ANI) August 10, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देश की जिन संस्थाओं को गाली देंगे उनपर आप दाव लगा दीजिएगा। क्योंकि वो संस्थाएं अच्छा करेंगी। विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार के तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था बनेगा। देश के भविष्य पर विपक्ष को थोड़ा भरोसा रखना चाहिए। जिम्मेवार विपक्ष इसपर सवाल पूछता तो हम बताते, या वे सुझाव दे सकते थे. कुछ तो आप करते. लेकिन हमारा विपक्ष के यह कहता है कि बिना कुछ किए हम टॉप 3 अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न ही भारत की अर्थजगत की ताकत का पता है।
PM Narendra Modi says, "The continuity of planning and hard work will go on. There will be new reforms to it as per the need and all the efforts will be made for performance. We will be the third-largest economy. The country trusts that when you bring the No Confidence Motion in… pic.twitter.com/pywGkvETq2
— ANI (@ANI) August 10, 2023