प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नासिक और मुंबई दौरे पर हैं। पीएम राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक पहुंचे हैं। पीएम नासिक में रोड शो कर रहे हैं और उनके साथ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल हैं। नासिक में कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है, जहां प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और संबोधित भी करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shree Kalaram Mandir in Nashik, Maharashtra. pic.twitter.com/mADzM7rYpq
— ANI (@ANI) January 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वो 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण करने वाले हैं। वह करीब 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल होने के साथ-साथ सबसे लंबा समुद्री पुल भी है। इस दौरान पीएम मोदी नासिक में एक रोड शो भी किया। वह नासिक के श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी शामिल होने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेज गेट को जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की भी आधारशिला रखेंगे। साथ ही राज्य में नमो महिला सशक्तीकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches marchpast at National Youth Festival event in Nashik, Maharashtra. pic.twitter.com/u3bt91sOjL
— ANI (@ANI) January 12, 2024
अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shree Kalaram Mandir in Nashik, Maharashtra. pic.twitter.com/DRMN2DXNrN
— ANI (@ANI) January 12, 2024
इसके बाद पीएम आज मुंबई का मेकओवर करने वाले भारत के सबसे लंबे माने जाने वाले सागरीय पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे।
स्वामी विवेकानंद को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
बता दें कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती भी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासिक में स्वामी विवेकानंद स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद को फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि हर साल 12 जनवरी से 16 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर इस महोत्सव की शुरुआत की जाती है। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी महाराष्ट्र कर रहा है। इस वर्ष के महोत्सव का विषय ‘विकसित भारत 2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ है।
#WATCH | Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Swami Vivekananda in Nashik on his birth anniversary. pic.twitter.com/CE86fUNIQK
— ANI (@ANI) January 12, 2024
अटल सेतु का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के बाद पीएम मोदी अटल सेतुल का उद्घाटन करेंगे। इस सेतु का मकसद बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, नागिरकों को सुविधा मुहैया कराना और कनेक्टिविटी को बेहतर करना है। इस सेतु को ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है। पुल की आधारशिला पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में रखी थी। अटल सेतु के निर्माण में कुल 17,840 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया है। यह लगभग 21.8 किमी लंबा और 6 लेन वाला पुल है। समुद्र के ऊपर इसकी कुल लंबाई 16.5 किमी है और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है।