महाराणा प्रताप हमारे देश के एक ऐसे वीर राजा रहे हैं जिनकी वीरता की कहानियां आज भी हमारे खून में उबाल ले आती हैं। महाराणा प्रताप को पूरे देश में उनकी वीरता, देशभक्ती और शौर्य के लिए जाना जाता है और बच्चे तक उनकी वीरता की कहानियों से अवगत हैं। महाराणा प्रताप ने अकबर की सेना के खिलाफ हल्दीघाटी के युद्ध में जो वीरता दिखाई थी, वो आज भी लोगों को प्रेरित करती है। महाराणा प्रताप की आज जयंती है और इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
PM मोदी ने महाराणा प्रताप किया नमन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म हैंडल पर एक पोस्ट किया है। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उन्होंने वह पोस्ट किया है। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है। मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’
देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है। मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें नमन करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”हिंदुआ सूर्य’ भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा। उनके श्री चरणों में कोटि-कोटि नमन।’
'हिंदुआ सूर्य' भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
उनके… pic.twitter.com/CnFCl5786K
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2025