प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉकों के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारंभ कर दिया है। संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम है। यह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। जनवरी 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है। इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेनेके लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचे थे।
#WATCH | Artists from Meghalaya sing a song to welcome PM Modi at the 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/NQGtv1NoFY
— ANI (@ANI) September 30, 2023
ब्लॉक के विकास में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका
बता दें कि ये वही हस्तशिल्पकार और कारीगर हैं, जिन्होंने बीते दिनों गौतमबुद्धनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। पीएम मोदी इस दौरान सभी स्टालों पर गए और कारीगरों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में कया गया है, जहां कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ग्राम पंचायतें जब तेजी से काम करती हैं तभी ब्लॉक का विकास हो पाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया जा रहा है, इससे भारत की सोच का पता चलता है।
"I am confident that just as the Aspirational Districts Program has shown success, similarly the Aspirational Block Program is also going to be 100 per cent successful," says PM Modi at Bharat Mandapam, in Delhi pic.twitter.com/jBdJ6clyE3
— ANI (@ANI) September 30, 2023
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक महीने के भीतर यहां पर वो लोग बैठे हैं जो देश के लिए काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यहां वो लोग बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम कर रहे हैं। यहां जब विश्वभर के नेता बैठे थे, तब उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर बात की और अभी यहां बैठे लोग देश के ग्रामीण स्तर की बात कर रहे हैं। मेरे लिए यह कार्यक्रम जी20 से कम नहीं है। यह कार्यक्रम हमारे टीम भारत की सफलता का प्रतीक है। ये कार्यक्रम भविष्य के भारत के लिए अहम है।
"The Aspirational Districts Program has changed the lives of more than 25 crore people in 112 districts of the country. There has been a change in the quality of life," says PM Modi at Bharat Mandapam, in Delhi pic.twitter.com/KoxXUmsyMF
— ANI (@ANI) September 30, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद लाई गई योजनाओं का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। समान आवास मॉडल का पालन करने वाली पिछली सरकारों की तुलना में हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से हासिल सामग्रियों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है और उनके जीवन में सुधार हुआ है।
#WATCH | "We want to see the country as a developed nation by 2047. But the developed country does not mean that grandeur should be seen in Delhi, Mumbai, or Chennai and our villages should be left behind, we do not follow that model. We want to take charge of the destiny of 140… pic.twitter.com/Lhtp1MDwdq
— ANI (@ANI) September 30, 2023