प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। आज पीएम मोदी राहुल गांधी के आरोपों पर भी दे रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा और कहा कि कुछ नेताओं को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। दरअसल बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बोरिंग बताया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम ने इशारों ही इशारों में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में घोटाले न होने से भी देश के लाखों करोड़ रुपए बचे हैं जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं. हमने जो अलग-अलग कदम उठाए उससे लाखों करोड़ रुपए की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल हमने शीश महल बनाने के लिए नहीं किया.
पीएम ने कहा कि घोटाले नहीं होने से जो पैसे बचे हैं उसका उपयोग हमने देश को बनाने के लिए किया है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बचट पहले 1 लाख 80 हजार करोड़ का है. आज 11 लाख करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट है. रोड हो, हाईवे हो, रेलवे हो, ग्राम सड़क हो, इन सभी कामों के लिए विकास की एक मजबूत नींव रखी गई है. सरकार खजाने में बचत हुई एक अलग बात है.
#WATCH | In a jibe to Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, PM Narendra Modi says, "…Those who have photo sessions in the huts of the poor, for their own entertainment, will find the mention of the poor in Parliament boring." pic.twitter.com/YuB0TsqRos
— ANI (@ANI) February 4, 2025
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने संसद में संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में गरीबी हटाने का जज्बा है ही नहीं। कुछ नेताओं को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। गरीबों की झोपड़ी में कुछ नेता फोटो सेशन कराते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कुछ दल हैं जो युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं। हम कैसे काम करते हैं हरियाणा में ये देश ने देखा है। नौकरी देने का वादा किया था। सरकार बनते ही लोगों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं उसी का परिणाम है। हरियाणा में तीसरी बार भव्य विजय और हरियाणा के इतिहास में तीसरी बार विजय, यह अपने आप में ऐतिहासिक घटना है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "We have been working continuously by keeping the future of youth in mind. But there are a few parties that are deceiving the youth. They promise allowances at the time of elections but do not fulfill those promises. These parties are 'aapda' on… pic.twitter.com/MhRBiPLfVr
— ANI (@ANI) February 4, 2025
राष्ट्रपति के भाषण पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी ऐतिहासिक परिणाम। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में हमारे संविधान के 75 वर्ष होने पर भी विस्तार से चर्चा की है। संविधान को मजबूती देने के लिए, संविधान की भावना को जीना पड़ता है। हम वो लोग हैं जो संविधान को जीते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने 14वीं बार इस जगह पर बैठकर राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम 2025 में है जो कि एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है। ये समय तय करेगा कि 20वीं सदी की आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 साल में क्या हुआ कैसा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है।