लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर देखने को मिलता कि पीएम मोदी लोगों से तस्वीरों को लेते और कहते कि मैं आप लोगों को खत लिखूंगा। उनकी रैली में कभी किसी ने उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को दिखाया तो किसी ने उनकी मां संग उनकी तस्वीर को दिखाया। पीएम मोदी ने सभी तस्वीरों को इकट्ठा किया और अब जिन लोगों ने तस्वीरें बनाई थीं, उन्हें पत्र लिखा है। इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी ने रतन शंकर नाम के एक बच्चे को खत लिखा है। इस पर रतन शंकर से जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने बात की तो रतन ने कहा कि मैं सबसे पहले मोदी जी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी का एक चित्र बनाया। उसमें उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को दिखाया था। मैं आभार व्यक्त करना चाहतूं कि उन्होंने मेरे काम की सराहना पत्र लिखकर की।
स्केच बनाने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र
पीएम मोदी ने कई लोगों को उनके द्वारा बनाई गई तस्वीरों के लिए खत लिखा। प्रधानमंत्री की तरफ से चिट्ठी प्राप्त करने पर मिराया आनंद के पिता विकास आनंद ने कहा कि मेरी बेटी जिसका नाम मिराया आनंद है, मोदी जी की तुलना वह अपने दादाजी से करती है। एक दिन, उसने एक स्केच बनाया, जिसमें क तरफ मोदी दादू, दूसरी तरफ उसके दादा और बीच में भारत का झंडा दिखाया गया और नीचे जय हिंद लिखा था। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से हमें पत्र मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि देश के प्रति आपकी भक्ति साबित करती है कि देश का भविष्य उजद्जवल है। हम सभी को बहुत गर्व है।
#WATCH | Madhya Pradesh: On receiving a letter from PM-designate Narendra Modi after presenting him with a sketch, Tarun Jain says, "I had sketched PM Modi with his mother and had gone to Damoh to gift him for the first time. But, I was unable to do so…For the second time, I… pic.twitter.com/tCGi9It7bc
— ANI (@ANI) June 8, 2024
#WATCH | Delhi: On receiving a letter from PM-designate Narendra Modi after presenting him with a sketch, Miraya Anand's father Vikas Anand says, "My daughter whose name is Miraya Anand, compares Modi ji with her grandfather…One day, she made a sketch which depicted Modi dadu… pic.twitter.com/uvYryglXVd
— ANI (@ANI) June 8, 2024
#WATCH | After receiving an appreciation letter from PM designated Narendra Modi, Ratan Shankar Singh says, "I want to first congratulate Modi ji for his third term…I made a drawing of PM Modi which showed all the development works that have been done by him…I would like to… pic.twitter.com/QBNniYITy6
— ANI (@ANI) June 8, 2024
नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर खुश हैं लोग
वहीं मध्य प्रदेश के रहने वाले तरुण जैन को भी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ है। पीएम मोदी द्वारा खत पाने के बाद तरुण जैन ने कहा कि दमोह की रैली में जब नरेंद्र मोदी आए थे। तब मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का चित्र बनाया था। इसी रैली मैं उन्हें गिफ्ट देने गया था, लेकिन पहली बार में सफल नहीं हो सका। हालांकि दूसरी बार की रैली में मैंने उन्होंने मेरे स्केच को ले लिया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी उसे देखेंगे और कभी पत्र लिखेंगे। हालांकि चित्र प्राप्त करने के 10-15 दिनों बाद ही मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पत्र मिला, जिसे पाकर मैं बहुत खुश हूं।