शुक्रवार को मनोरंजन जगत से एक हैरान और दुखी करने वाली खबर सामने आई है। जानी-मानी अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) का 32 साल की उम्र में निधन हो गया। पूनम सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) ने जूझ रही थीं और इसी के चलते उनका निधन हो गया है। इस खबर के सामने वाले के बाद से ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। लोगों के लिए इस पर भरोसा करना बेहद मुश्किल हो रहा है। हालांकि, इस बारे में एक्ट्रेस की टीम ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
क्या है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जो सर्वाइकल से शुरू होता है और फैलते हुए लिवर, ब्लैडर, योनि, फेफड़ों और किडनी तक पहुंच जाता है। यह दुनियाभर में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण से होता है। हैरानी की बात यह है कि पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है, जहां सर्वाइकल के 25 फीसदी मामले और मौते होती हैं।
'Lock Upp' fame Poonam Pandey dies of cervical cancer, says her manager
Read @ANI Story | https://t.co/O3R5QL48w8#PoonamPandey #CervicalCancer #LockUpp pic.twitter.com/CXCoRQJRaq
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2024
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
- सर्वाइकल कैंसर में महिलाओं को बिना पीरियड्स के ब्लीडिंग होने लगती है। ये स्थिति कैंसर के फैलने के बाद होती है।
- लगातार डिस्चार्ज होने की वजह भी सर्विक्स हो सकती है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
- सर्विक्स में भी सामान्य कैंसर की तरह अचानक वजन कम होने लगता है और भूख में कमी आने लगती है।
- कई बार तेज दर्द और घबराहट होना भी इसके संकेत हैं।
- पेल्विक या पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होना भी सर्विक्स कैंसर के लक्षण हैं।
- शुरुआती सर्विक्स कैंसर के लक्षणों में टॉयलेट और मल त्यागने में परेशानी होने लगती है।
सर्वाइकल कैंसर के रिस्क फैक्टर
- धूम्रपान
- कुपोषण
- आनुवंशिकता
- असुरक्षित यौन संबंध
- एक से ज्यादा यौन साथी
- पर्सनल हाइजीन की कमी
ऐसे करें सर्वाकल कैंसर से बचाव
सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे कारगर तरीका इसकी वैक्सीन लगवाना है। इस कैंसर की रोकथाम के लिए संक्रमण फैलाने वाले वायरस एचपीवी के खिलाफ वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर समेत कई गंभीर कैंसर को रोकने में कारगर साबित होता है। इसके अलावा नियमित रूप से स्मीयर टेस्ट कराना भी बेहद जरूरी है, ताकि समय रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सके। साथ ही आप इस आदतों को अपनाकर भी सर्वाइकल कैंसर को खतरे को कम कर सकते हैं-
- सुरक्षित यौन संबंध
- धूम्रपान से परहेज करें
- हेल्दी डाइट फॉलो करें
- पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें
- यौन साथियों की संख्या कम करें
- एचपीवी वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं