उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह एक डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे पर कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे ‘बेहद दुखद’ बताया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from the Lucknow-Agra Expressway in Unnao where a bus collided with a milk container in which 18 people lost their lives and 19 others were injured. pic.twitter.com/cf06cM6ehf
— ANI (@ANI) July 10, 2024
राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्नाव हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है।
राष्ट्रपति ने इस दुखद दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
"Extremely sad…": President Murmu expresses grief over Unnao accident
Read @ANI Story | https://t.co/q30hZOJavG#PresidentMurmu #UnnaoAccident #UttarPradesh pic.twitter.com/u5kirWaAQ7
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2024
बयान में कहा गया, मैं इस आकस्मिक मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
उन्नाव, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 10, 2024
हादसे में हुई 18 लोगों की मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
एक्स पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा, उन्नाव जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 10, 2024
मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी डबल डेकर
डबल डेकर स्लीपर बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी, तभी बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलने पर बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी घायलों से मिलने उन्नाव के अस्पताल पहुंचे।
उपमुख्यमंत्री ने घायलों को उचित उपचार का आश्वासन दिया।
आस पास के कई अस्पताल अलर्ट पर- डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री पाठक ने एएनआई को बताया कि 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं और उन्हें उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्नाव के नजदीकी सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
#UPDATE | 18 people died after a double-decker bus going from Bihar to Delhi, hit a milk tanker at around 05:15 AM on the Agra-Lucknow Expressway under Behtamujawar PS area. On receiving the information of the incident, police reached the spot, took out all the injured and…
— ANI (@ANI) July 10, 2024
उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर घायल लोग बिहार से हैं और उत्तर प्रदेश सरकार बिहार सरकार के संपर्क में है।
ब्रजेश पाठक ने कहा, केजीएमओ का ट्रॉमा सेंटर अलर्ट पर है, मैंने आकर सारी व्यवस्थाएं देखी हैं। ज्यादातर घायल लोग बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं। दुर्घटना के कारणों का पता जांच के बाद चलेगा, हमारी प्राथमिकता घायलों को उचित इलाज मुहैया कराना है।