विश्व के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) में विश्व की सबसे ऊँची 182 मीटर की सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। साथ ही साथ; एकतानगर में पर्यटकों को आकर्षित करने वाले विभिन्न प्रोजेक्टों का निर्माण किया गया है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाले वन, पर्वतमालाएँ, सरदार सरोवर बांध पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बन जाते हैं। नर्मदा नदी की रमणीयता सबका मन मोह लेती है।
भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी से नर्मदा जिले के एकतानगर में दो दिवसीय यात्रा पर पधार रही हैं। जिला प्रशासन तथा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास एवं पर्यटन नियमन प्राधिकरण (एसओयूएडीटीजीए) ने प्रोटोकॉल अनुसार माननीय राष्ट्रपति का स्वागत-सत्कार करने की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। श्रीमती मुर्मू 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पवित्र दिन शाम को एकतानगर में पधारेंगी। वे हेलीपैड से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर जाएंगी। वहाँ वॉल ऑफ यूनिटी क्षेत्र में परंपरागत नृत्य द्वारा माननीय राष्ट्रपति का ऊष्मापूर्ण स्वागत किया जाएगा। माननीय राष्ट्रपति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में व्यूइंग गैलरी, पदपूजा, प्रदर्शनी कक्ष, लाइट एंड साउंड शो निहारेंगी। श्रीमती द्रौपदी मुर्मू महानुभावों के साथ नर्मदा घाट पर नर्मदा आरती में भी सहभागी होंगी।
माननीय राष्ट्रपति एकतानगर में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन यानी 27 फरवरी को सुबह एकतानगर स्थित आरोग्य वन, मियावाकी फॉरेस्ट, जंगल सफारी पार्क, सरदार सरोवर डैम तथा एकता स्किल डेवलपमेंट सेंटर की मुलाकात लेकर प्रशिक्षुओं के साथ संवाद करेंगी और वहाँ से वीवीआईपी सर्किट हाउस लौटेंगी।
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करने के लिए गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी, गुजरात सरकार के प्रोटोकॉल मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा, सरदार सरोवर निगम लिमिटेड (एसएसएनएल) के चेयरमैन श्री मुकेश पुरी, जिला कलेक्टर, उच्चाधिकारी, एसओयू के उच्चाधिकारी एवं महानुभाव उपस्थित रहेंगे और राष्ट्रपति का स्वागत कर उनके साथ यात्रा कार्यक्रम में सहभागी होंगे।