प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में सीआईआई के बजट के बाद के सम्मेलन का उद्घाटन किया. यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत की विकास दर आठ फीसदी की दर से बढ़ रही है. वह दिन दूर नहीं जब हम दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
आजादी की 100वीं सालगिरह तक बनेंगे विकसित राष्ट्र- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में कहा कि हमें एक गरीब देश के तौर पर आजादी मिली, लेकिन हम 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ एक विकसित देश के तौर पर मनाएंगे. हमारी सरकार की नीयत और प्रतिबद्धता साफ है, हम विकसित भारत पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाईं केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियां
- मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में बजट का आकार तीन गुना होकर 48 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
- 10 सालों में कैपिटल एक्सपेंडिचर पांच गुना से ज्यादा होकर 11.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
- पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा चुका है.
- पिछले 10 सालों में मैन्यूफैक्चरिंग का माहौल बदल गया है और हमारा ज्यादा ध्यान MSME सेक्टर पर है क्योंकि यह रोजगार के करोड़ों मौके पैदा करता है.
- सरकार ने पिछले 10 सालों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है, जबकि टैक्स की दरें रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई हैं.
वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमिक पावर बन जाएगा। pic.twitter.com/VqHys9uUvJ
— PMO India (@PMOIndia) July 30, 2024
मौजूदा समय में भारत के लिए कई खुश होने के मौके
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं और आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा लोन से अपना व्यापार या बिजनेस शुरू किया है. आज भारत मोबाइल फोन का शीर्ष मैन्यूफैक्चरर है. दुनिया भर के निवेशक भारत आना चाहते हैं और यह भारत की इंडस्ट्री के लिए एक सुनहरा मौका है जिसे हमें गंवाना नहीं चाहिए. हम जल्द ही ऑफशोर खनिज ब्लॉक की नीलामी शुरू करेंगे.
कोविडकाल की चुनौती को पारकर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा भारत
सीआईआई के बजट-पश्चात सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कोविडकाल का भी जिक्र किया और कहा कि हमने वैश्विक महामारी से जूझने के बाद भी भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. सरकार जिस स्पीड से और स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है वह अभूतपूर्व है. हम जीवनयापन सुगम बनाने, कौशल विकास, रोजगार पर फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ऊंची ग्रोथ रेट और कम महंगाई दर वाला इकलौता देश है और ग्लोबल विकास में इसकी 16 फीसदी हिस्सेदारी है.
Speaking at post-budget conference of CII. @FollowCII.https://t.co/LeD1pTP7Ny
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024