डा. आर बालासुब्रमण्यम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने उनकी किताब पावर विदइन: द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेन्द्र मोदी की एक प्रति पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व यात्रा को दर्शाती है और पश्चिमी और भारतीय ²ष्टिकोण से इसकी व्याख्या करती है। यह किताब उन लोगों के लिए एक रोडमैप प्रदान करती है जो सार्वजनिक सेवा के जीवन की इच्छा रखते हैं।
Today I had the privilege of meeting Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi (@narendramodi) and presenting him with my latest book, “Power Within: The Leadership Legacy of Narendra Modi.”
This book captures the PM's leadership journey and interprets it through Western and… pic.twitter.com/OUmOZsxM8m
— Dr R Balasubramaniam (@drrbalu) July 17, 2024
डा. आर बालासुब्रमण्यम द्वारा एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा,आज सुबह डा आर बालासुब्रमण्यम से मिलकर खुशी हुई। साथ ही उनकी पुस्तक की एक प्रति पर भी हस्ताक्षर किए। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।