लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की। इसके बाद से ये सवाल बना हुआ था कि राहुल गांधी कौन सी सीट से सांसद रहेंगे और किस सीट को वह छोड़ेंगे। ऐसे में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और के सी वेणुगोपाल भी शामिल हुए। काफी देर तक ये बैठक चली, जिसमें आखिरकार इस पर निर्णय लिया गया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद होंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट में से एक चुन ली. उन्होंने वायनाड सीट खाली करने को लेकर लोकसभा स्पीकर के ऑफिस को बता दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अधिकारिक तौर पर लोकसभा स्पीकर के ऑफिस को रायबरेली सीट से सांसद बने रहने और वायनाड सीट छोड़ने को लेकर लेटर भेज दिया है.
Rahul Gandhi has formally informed the Lok Sabha Speaker's office about retaining the Raebareli Lok Sabha seat and vacating the Wayanad Lok Sabha seat. He has submitted the letter to the Lok Sabha Speaker for this: Sources
(File photo) pic.twitter.com/govUcCopRz
— ANI (@ANI) June 18, 2024
क्या पहली बार होगा?
प्रियंका गांधी अगर वायनाड सीट से उपचुनाव जीत जाती हैं तो यह पहली बार होगा कि वह सांसद के रूप में संसद में प्रवेश करेंगी. ऐसा पहली बार होगा कि गांधी परिवार के ये तीनों सदस्य-सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका -एक साथ संसद के सदस्य होंगे.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मैं वायनाड के लोगों को अपने भाई राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी और मैं सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी.”
उन्होंने आगे कहा कि मैं वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर घबराई हुई नहीं हूं.
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "I am very happy to be able to represent Wayanad and I will not let them feel his (Rahul Gandhi's) absence. I will work hard and I will try my best to make everyone happy and be a good representative. I have a very old… pic.twitter.com/Ii7kcrrlKC
— ANI (@ANI) June 17, 2024