रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रेल हादसों से निपटने के लिए 10 हजार इंजन में कवच सिस्टम लगाया जायेगा। पूरे भारत में कवच का 0. 4 वर्जन फाइनल कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे में पिछले एक साल में 1 लाख 40 हजार लोगों को जॉब मिली। कुल 2 करोड़ लोगो ने इन नौकरियों के लिए आवेदन दिया था। वहीं पिछले 10 साल में रेलवे ने5 लाख से ज्यादा लोगों को जॉब दी।
उत्तर प्रदेश के लिए 19848 करोड़ का बजट मंजूर
उन्होंने कहा कि हरियाणा में रेलवे के लिए 3338 करोड़ का मंजूर हुआ है। यहां 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। हिमाचल प्रदेश को 2698 करोड़ मंजूर किया गया है। यहां हिमालयन टनलिंग मेथड (HTM) से काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए 19848 करोड़ की मंजूरी मिली है। यहां भी प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है।
#WATCH | Delhi: On railway budget allocation, Union Railway Minister Ashwini Vaishnav says, "I am thankful to PM Narendra Modi and FM Nirmala Sitharaman. This year, Rs 3694 crore have been allocated for the ongoing railway projects in Jammu and Kashmir. The work is also going on… pic.twitter.com/7yaJVXZu0V
— ANI (@ANI) July 24, 2024
कुंभ के लिए रेलवे की खास तैयारी
उन्होंने बताया कि 157 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत बनाये जा रहे हैं। कुम्भ के लिए खास तैयारी की जा रही है। 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर कम किया जा रहा है। 3 साल पहले एक्शन प्लान बना लिया गया था। प्रयागराज स्टेशन का रिडीवलपमेंट किया गया है। कुंभ के लिए स्पेशल गाड़िया चलाई जाएंगी। रेलवे का जॉइंट कमांड बनाया जायेगा।