दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर लगे आरोपों और आलोचनाओं पर बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने इशारों में दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क पर भी निशाना साधा, जिन्होंने पहले ईवीएम को हैक किए जाने की संभावना जताई थी।
राजीव कुमार का बयान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम को लेकर गलत नैरेटिव गढ़ा जाता है। उन्होंने मस्क का नाम लिए बिना कहा कि अमेरिका में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मैकेनिज्म होता है, जो वोटों को रिकॉर्ड करता है। इसके बावजूद मस्क ने दावा किया कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, और यह बयान भारत में विवाद का विषय बन गया।
राजीव कुमार ने यह भी बताया कि मस्क ने बाद में भारतीय चुनाव प्रणाली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में एक दिन में वोटों की गिनती पूरी हो जाती है, जबकि अमेरिका में काउंटिंग में महीनों का समय लगता है।
ईवीएम की सुरक्षा पर जोर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ किया कि:
- ईवीएम को हैक करना संभव नहीं है।
- इसमें किसी प्रकार के वायरस या बग आने की संभावना ही नहीं है।
- ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, वे केवल गलतफहमी फैलाने का काम कर रहे हैं।
We should eliminate electronic voting machines. The risk of being hacked by humans or AI, while small, is still too high. https://t.co/PHzJsoXpLh
— Elon Musk (@elonmusk) June 15, 2024
एलन मस्क का बयान
एलन मस्क ने पहले दावा किया था कि चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को हैक किया जा सकता है। लेकिन बाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भारत की चुनाव प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि “भारत में एक दिन में करोड़ों वोट गिन लिए जाते हैं, जबकि अमेरिका में काउंटिंग में महीनों लग जाते हैं।”
ईवीएम को लेकर समय-समय पर राजनीतिक दलों और विशेषज्ञों द्वारा सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन भारत के चुनाव आयोग ने बार-बार इस तकनीक की सुरक्षा और विश्वसनीयता को प्रमाणित किया है।
#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar says, "There is no evidence of unreliability or any drawback in the EVM… There is no question of introducing a virus or bug in the EVM. There is no question of invalid votes in the EVM. No rigging is possible. High Courts and… pic.twitter.com/kwUhq7B6mK
— ANI (@ANI) January 7, 2025
क्या आप इस विषय पर और जानकारी या चुनाव से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा करना चाहेंगे?