पाकिस्तान ने जब सोचा कि वह आतंकी हमलों और हवाई हमलों के जरिए भारत को डरा लेगा, तो उसे जवाब सिर्फ मिसाइलों से ही नहीं, एक तस्वीर से भी मिला — जिसमें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख मुस्कुरा रहे थे। रातभर पाकिस्तानी हमलों के बाद भी सुबह होते-होते भारत पूरी तरह एकजुट, सजग और आत्मविश्वासी दिखा।
पाकिस्तान का हमला, भारत का ठंडा और ठोस जवाब
बुधवार-गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक भारत के सैन्य व नागरिक ठिकानों को ड्रोन, फाइटर जेट और मिसाइलों से निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, खासकर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, ने 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
सेना के मुताबिक:
-
ड्रोन हमले नाकाम किए गए, कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया।
-
LOC से गोलाबारी का भी करारा जवाब दिया गया।
-
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में दुश्मन के ठिकानों को गंभीर क्षति पहुँचाई।
रणनीति और नेतृत्व का संतुलन
सुबह रक्षा मंत्रालय में हुई अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ CDS जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भाग लिया। इसमें देश की त्रिस्तरीय रक्षा प्रणाली, हमले की व्यापक समीक्षा और जवाबी कार्रवाई की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि भारत:
-
पूरी तरह तैयार और तैनात है।
-
सभी मोर्चों पर प्रबल प्रतिक्रिया दे रहा है।
-
नेतृत्व स्तर पर संतुलन और विश्वास से काम ले रहा है।
संदेश स्पष्ट है
पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अब का भारत 26/11 या उरी के समय का भारत नहीं है। यह नई दिल्ली की नई नीति है — पहले हमला रोको, फिर जवाब दो — गरिमा के साथ, लेकिन पूरी ताकत से।