भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भुज एयरबेस का दौरा कर रहे हैं। राजनाथ सिंह यहां वायु योद्धाओं से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि भुज एयरबेस भारत के उन केंद्रों में से एक था जिसे पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाने में अहम भूमिका निभाई थी। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरबेस पर वायु योद्धाओं को संबोधित किया है। वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह भी राजनाथ सिंह के साथ पहुचे हैं।
क्या बोले राजनाथ सिंह?
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को नमन किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश की मज़बूत भुजा, भुज में, आप सबके बीच आकर मुझे बड़ा गर्व हो रहा है। यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। और आज एक बार फिर, यह भुज, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी बना है। इसकी मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है, और यहाँ के जवानों में भारत की सुरक्षा का अडिग संकल्प। मैं आप सभी Air warriors समेत, Armed forces और BSF के सभी जाँबाजों को सलाम करता हूँ।
#WATCH | Gujarat: Speaking at Bhuj Air Base, Defence Minister Rajnath Singh says, "….Bhuj was witness to our victory against Pakistan in 1965, and today again it has been witness to our victoryagainst Pakistan… I feel proud to be present here." pic.twitter.com/qjs8MLwsdn
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक और बात मैं यहां साफ कहना चाहूंगा। ‘Operation Sindoor’ अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।राजनाथ सिंह ने कहा कि कल मैं भारत के उत्तरी भाग में जवानों से मिला। आज मैं भारत के पश्चिमी भाग में Air warriors और जवानों से मिल रहा हूं। दोनों ही fronts पर high energy और high josh देखकर, मैं फिर से आश्वस्त हो गया हूँ, कि भारत की सीमाएं, आप सभी की मजबूत भुजाओं में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
#WATCH | Gujarat: Speaking at Bhuj Air Base, Defence Minister Rajnath Singh says, "Only yesterday, I met our brave Army personnel in Srinagar. Today, I am meeting the air warriors here. Yesterday, I met our jawans in the northern region, and today I am here in the western part of… pic.twitter.com/U91BKOHrbR
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भारतीय वायुसेना के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए। मैं यह कहूं तो गलत नहीं होगा, कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दियाI आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराए, उसकी गूँज पूरी दुनिया ने सुनी। और वास्तव में वह गूँज, सिर्फ मिसाइल की ही नहीं थी, वह गूँज आपके शौर्य और भारत के पराक्रम की थी।
#WATCH | At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "Whatever you did during #OperationSindoor, has made all Indians proud – whether they are in India or abroad. Just 23 minutes were enough for the Indian Air Force to crush terrorism being nurtured in… pic.twitter.com/9u2WqnVnly
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना ने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, उसकी सराहना इस देश में ही नहीं दूसरे देशों में भी हो रही है। आपने इस ऑपरेशन में न केवल दुश्मन को डॉमिनेट किया है बल्कि उन्हें decimate करने में भी कामयाबी हासिल की है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ चलाये गए इस अभियान को spearhead हमारी airforce ने किया। हमारी एयरफोर्स एक ऐसी ‘स्काइफ़ोर्स’ है, जिसने अपने शौर्य, पराक्रम और प्रताप से आसमान की नई और बुलंद ऊंचाइयों को छू लिया है।
#WATCH | #OperationSindoor | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "It would not be incorrect for me to say that the duration people take to have breakfast, you used that duration to deal with enemies. You dropped missiles by going to the land of enemies. Its echo did… pic.twitter.com/ET8F1kjcoq
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है, यह बात पूरी तरह साबित हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम है। पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद, आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया; बाद में की गई कारवाई में उनके अनेक एयरबेस तबाह कर दिए।
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "#OperationSindoor is not over yet. Whatever happened was just a trailer. When the right time comes, we will show the full picture to the world." pic.twitter.com/13BHeIZgkS
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने केवल पराक्रम ही नहीं दिखाया है, बल्कि पूरी दुनिया के सामने प्रमाण भी दिया है। प्रमाण इस बात का कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीकी दोनों बदल चुकी है। आपने नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाया है।
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "We have kept Pakistan on probation. If its behavior improves, then okay, otherwise, it will be given strictest punishment…" pic.twitter.com/FtKa3V04hx
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि यह संदेश है कि अब भारत केवल विदेशों से import किए गए हथियारों और प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर नहीं है,बल्कि भारत में बने अस्त्र और शस्त्र भी हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं। अब भारत में बने और भारतीय हाथों से बने हथियार भी अचूक और अभेद हैं, यह पूरे विश्व ने देख लिया है।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताक़त को तो पाकिस्तान ने ख़ुद स्वीकार किया है। हमारे देश में एक कहावत काफ़ी पुरानी है और वह है – “दिन में तारे दिखाना”। मगर भारत मे बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान दुश्मन को रात के अँधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है। भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ़ हर तरफ़ हो रही है, उसमें DRDO द्वारा बनाये गए ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम की जबरदस्त भूमिका रही है।
#WATCH | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "…Even Pakistan has accepted the power of BrahMos missile. There is an old saying in our country, "Din mein taare dekhna." Made in India BrahMos missile showed 'raat ke andhere mein din ka ujala' to Pakistan…"… pic.twitter.com/7iCwQ9X9fS
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने पाकिस्तान में मौजूद terror infrastructure के ख़िलाफ़ प्रभावी कारवाई की मगर पाकिस्तान फिर से इस कोशिश में लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढाँचे को फिर से खड़ा किया जाये। वहाँ की सरकार, पाकिस्तानी आम नागरिकों से लिया गया टैक्स, ‘जैश ए मुहम्मद’ जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब चौदह करोड़ रुपए देने में खर्च करेगी। जबकि वह UN Designated terrorist घोषित है। इतना ही नहीं, ‘लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद’ के मुरीदके और बहावलपुर स्थित terror infrastructure को फिर से खड़ा करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया है। निश्चित रूप से IMF से आने वाले एक बिलियन डॉलर के बड़े हिस्से को terror infrastructure को फंड करने में इस्तेमाल होगा। क्या यह IMF द्वारा जो कि एक international organisation द्वारा indirect funding नहीं माना जाएगा?
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "..I believe Pakistan will spend a large portion of the funds received from the International Monetary Fund on terror infrastructure in its country….India wants IMF to re-think funding to Pakistan…" pic.twitter.com/hqFobYaNym
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मानता हूँ कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता terror financing से कम नहीं है। भारत यही चाहेगा कि IMF पाकिस्तान को अपनी एक बिलियन डॉलर की assistance पर पुनर्विचार करे और आगे भी किसी भी तरह की सहायता देने से परहेज करे। भारत नहीं चाहता कि जो फंडिंग हम IMF को करते हैं, वह direct या indirect किसी भी तरीके से पाकिस्तान या किसी भी देश में terror infrastructure को बनाने में इस्तेमाल की जाये।
- राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि आपने जो पराक्रम दिखाया, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। आज भारत को वैश्विक मंच पर, जो सम्मान मिल रहा है, उसकी बुनियाद में आपका यही पराक्रम है। यही कारण है, कि भारत का बच्चा-बच्चा आपको, अपना idol मानता है।
#WATCH | | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh says, "Indian Air Force assumed a very impactful role in #OperationSindoor and it is being appreciated not only in this country but also in the countries of the world. In this Operation, you not only dominated the enemies but… pic.twitter.com/H1j4tahq5y
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि आपने पूरे देश को यकीन दिलाया है, कि नया भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि वह पलटकर जवाब देता है। मैं चाहे जितना कुछ भी बोलूँ, लेकिन मेरे शब्द आपके कार्यों को मापने में असमर्थ होंगे। मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से, आप सबके प्रति आभार व्यक्त करने आया हूँ।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि अब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई, केवल सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि national defense doctrine का हिस्सा बन चुकी है। हम आपके साथ मिलकर इस hybrid और proxy warfare को जड़ से समाप्त करेंगे।
#WATCH | Gujarat: At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "Now, the fight against terrorism is not just a matter of security, but it is now also a part of the National Defence Doctrine. Together will uproot this proxy and hybrid warfare, as the Defence… pic.twitter.com/VnkhYBMs61
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि हम, हमारे आराध्य श्रीराम के उस मार्ग का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें वह आसुरी शक्तियों के विनाश का प्रण लेते हैंI “निसिचर हीन करउँ महि, भुज उठाइ पन कीन्ह।” अर्थात जिस प्रकार भगवान राम ने, अपनी भुजाओं को उठाकर, धरती को राक्षस विहीन करने का प्रण लिया था। ठीक उसी प्रकार, प्रभु श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए, हमने भी आतंकवाद को, जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।
#WATCH | Chants of 'Bharat Mata Ki Jai', 'Jo Bole So Nihal' resonate at Gujarat's Bhuj Air Base as Defence Minister Rajnath Singh commends the contribution of Indian Armed Forces in the success of #OperationSindoor pic.twitter.com/bT7kXvigzz
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में एक बात बहुत साफ कही है, कि आतंक पर प्रहार अब न्यू नॉर्मल है। ये New India का New Normal है। अब हमने यह साफ़ कर दिया है, कि हमारी संप्रभुता को यदि कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो वह प्रहार भी झेलेगा। आतंकवाद का हम, louder और stronger जवाब देंगे।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ साल पहले हम दुनिया से हथियार खरीदते थे। आज हम खुद बना रहे हैं। Artillery systems, Radar systems, missile shields, drones और counter drones जैसे साजो-सामान, आज हम भारत में ही manufacture कर रहे हैं। हम importer से exporter बन रहे हैं; और यह केवल शुरुआत भर है।
#WATCH | Gujarat: At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "The entire world has seen how you destroyed nine terrorist camps located on the soil of Pakistan. In the action taken later, several of their air bases were destroyed. During #OperationSindoor,… pic.twitter.com/Ous0ybdG1Y
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा कि मैं आप सबको, एक बार फिर, ‘Operation Sindoor’ की सफलता पर बधाई देता हूँ। मैं बस इतना कहूँगा, कि आपके पराक्रम ने यह दिखा दिया, कि यह वो सिन्दूर है, जो श्रृंगार का नहीं, बल्कि शौर्य का प्रतीक है। यह वो सिन्दूर है, जो सौंदर्य का नहीं, बल्कि संकल्प का प्रतीक है। यह सिन्दूर, खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने अब आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।
#WATCH | Gujarat: As Defence Minister Rajnath Singh interacts with them at Bhuj Air Force Station, Indian armed forces jawans raise slogans of 'Bharat Mata ki jai'. pic.twitter.com/Kj0OMYLa4s
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस अवसर पर, आप सभी के साथ-साथ, देश की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं। भारत की जनता ने, एकजुटता और समझदारी का परिचय देते हुए, आपका सहयोग किया। इस लड़ाई में न केवल सरकार, Armed forces और सुरक्षाबल एकजुट थे, बल्कि भारत का हर नागरिक, एक सिपाही की तरह इसमें भागीदार बना।
#WATCH | Gujarat: At Bhuj Air Force Station, Defence Minister Rajnath Singh says, "You have made the entire nation believe that 'Naya Bharat ab sahan nahi karta, balki wah palat kar jawab deta hai'. I can say all I want but my words would fail to assess your actions. On behalf of… pic.twitter.com/uT1dsCvBCf
— ANI (@ANI) May 16, 2025
- राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं, देश की, उन माताओं को भी प्रणाम करता हूँ, जिनकी कोख से आप जैसे वीरों ने जन्म लिया। मैं उन परिवारों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने आपको पाला-पोसा और फिर बिना किसी हिचक के, राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपको यह आश्वासन देता हूं, कि सरकार और देश की जनता, हर कदम पर, हर स्थिति में, आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुझे पूरा विश्वास है, कि आपके सहयोग से, हम इस पूरे region में, आतंकवाद का समूल नाश करेंगे, ताकि कल को कोई, भारत की संप्रभुता के खिलाफ आंख उठाने की भी हिमाकत न करे।