राम मंदिर अब आम जनता के लिए खुल चुका है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद ही यहां पर भक्तों की रेला देखने को मिला. राम मंदिर के बाहर रात से ही लाइन लगने लगी. प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. अयोध्या पहुंच रहे लोगों के मन में रामलला के दर्शन पाने की व्याकुलता देखी गई. कई लोगों ने व्रत रखा हुआ था. दर्शन के बाद उन्होंने अन्न ग्रहण करने का संकल्प लिया था. मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह से श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Devotees gather in large numbers at Shri Ram temple on the first day after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/EGo9yr9sXS
— ANI (@ANI) January 23, 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन को लेकर हर कोई अयोध्या पहुंच रहा है. अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करने की चाह रख रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Heavy rush outside the Ram Temple as devotees throng the temple to offer prayers and have Darshan of Shri Ram Lalla on the first morning after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/gQHInJ5FTz
— ANI (@ANI) January 23, 2024
देर रात को ही राम मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइनें देखी गई. सुबह दो बजे से ही बड़ी तादाद में लोग यहां जुटने लगे. भीड़ में मौजूद गेट के सामने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया गया. आज अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. देशभर से श्रद्धालुओं के जुटने का क्रम जारी रहा. इसके साथ अयोध्या के स्थानीय निवासी भी दर्शन-पूजन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से करीब 2 सप्ताह पहले अयोध्या में होटल की बुकिंग शुरू हो गई थी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees in long queues to visit Ayodhya's Hanuman Garhi Temple today.
The Pran Pratishtha ceremony was done yesterday at Shri Ram Janmabhoomi Temple. pic.twitter.com/mSZIyjN53Z
— ANI (@ANI) January 23, 2024
80 फीसदी तक बढ़ी होटल बुकिंग
बता दें कि राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से करीब 2 सप्ताह पहले अयोध्या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है. यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अबतक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है. कुछ लग्जरी कमरों का किराया एक लाख रुपये तक हो चुका है. खास बात यह है कि किराये में इतना इजाफा होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees gathered at Shri Ram temple on the first day after the Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya. pic.twitter.com/ne925o7m7t
— ANI (@ANI) January 23, 2024
PM मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के टॉप कारोबारी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण सहित देश के कई सेलिब्रिटी मौजूद थे.