आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह हो रहा है। इस दौरान तीनों सेनाओं की परेड और राज्यों की झांकियां निकाली जा रही हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्रांस की सेना ने भी हिस्सा लिया है, वहीं, चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो भी 2 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। पहले राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई, फिर सेना की परेड व राज्यों की झांकियां निकाली गईं। इसी के तहत यूपी ने भी अपनी झांकी निकाली है।
‘अयोध्याः विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ रखी गई थीम
गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर बनी इस झांकी में पांच साल के रामलला को हाथों में धनुष लिए दर्शाया गया. झांकी पर ऋषि-मुनियों के साथ सनातन परंपरा का अद्भुद नजारा देखने को मिला.
इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी का थीम ‘अयोध्याः विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ है। झांकी में भगवान राम का बाल स्वरूप, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक, बीच की हिस्से में साधु और रैपिड रेल का मॉडल, साथ ही पिछले हिस्से में ब्रह्मोस मिसाइल की झलक देखने को मिल रही है। कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी के निकलते ही रामलला ने सबका मन मोह लिया।
#WATCH कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में राम मंदिर की थीम पर तैयार की गई उत्तर प्रदेश की झांकी ने हिस्सा लिया।#RepublicDay2024 pic.twitter.com/9tNTi9GYeO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
जानकारी दे दें कि अयोध्या में 22 जनवरी के दिन राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। इस समारोह में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं, नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन कर तैयार हो रहा है। बता दें कि ये दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। जेवर एयरपोर्ट पर एक साथ 178 विमान खड़े हो पाएंगे। झांकी के बीच में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का मॉडल लगाया गया है।