भारत के लिए अगस्त का महीना आर्थिक क्षेत्र में खुशखबरी लेकर आया है। देश में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही भारतीय रिर्जव बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास को अमेरिकी पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने वैश्विक स्तर के केंद्रीय बैंकर के खिताब से नवाजा है। गौरतलब है कि रिज़र्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।
अर्थव्यवस्था में ये मजबूती और केंद्रीय बैंक के संचालक को दुनिया में इस तरह का सम्मान मिलना देश की भावी और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की ओर इशारे करता है। अर्थव्यवस्था की ये रफ्तार देख पीएम मोदी के देश को दुनिया में पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से अगले 5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का सपना हकीकत में बदलते नजर आ रहा है।
Congratulations to RBI Governor Shri Shaktikanta Das. This is a proud moment for India, reflecting our financial leadership on the global stage. His dedication and vision continue to strengthen our nation's growth trajectory. https://t.co/MtdmI8La1T
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2023
आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व का पल है। ये वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व की काबिलियत दिखाता है।
आरबीआई के गर्वनर दास को अमेरिका की पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने दुनिया के टॉप बैंकर के खिताब से नवाज कर ये साबित कर दिया है कि दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा मानती है।
गर्वनर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड में ‘ए प्लस’ की रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में दुनिया के तीन केंद्रीय बैंकों के गर्वनर हैं, लेकिन बाजी आरबीआई के गर्वनर दास ने मारी। उनके बाद दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के गर्वनर थॉमस जे जॉर्डन रहे तो वियतनाम के गर्वनर गुयेन थी होंग तीसरे नंबर पर रहे। इससे पहले लंदन के सेंट्रल बैंक की तरफ से गर्वनर दास को जून 2023 में गर्वनर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।
#GST | The gross GST revenue collected in the month of August, 2023 is ₹1,59,069 crore which is 11% higher than the GST revenues in August 2022.
During the month, the revenue from import of goods are 3% higher and the revenues from domestic transactions (including import of… pic.twitter.com/X7lNTGaEit
— DD News (@DDNewslive) September 1, 2023