देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सरकार ने अप्रैल महीने के पहले दिन ही आम जनता को राहत की खबर दी है।
अप्रैल महीने के साथ ही आज से नया कारोबारी साल भी शुरू हो गया है। तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती का एलान किया है। बता दें कि महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के रेट अपडेट होते हैं।
पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती का एलान किया था।
आज तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 32 रुपये की कटौती की है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती हुई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये सस्ता हुआ है।
बता दें कि आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम लागू हो गए है। इसका मतलब है कि अगर आप आज सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 32 रुपये की कटौती के साथ सिलेंडर मिलेगा।
चलिए, जानते हैं कि आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है।
कमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट
- राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये था। आज से इनकी कीमत 1764.50 रुपये हो गई।
- कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये से कम होकर 1,879 रुपये हो गई है।
- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये थी। आज से इनकी कीमत 1717.50 रुपये है।
- चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,930.00 रुपये है।
घरेलू सिलेंडर के दाम
आज घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
मोदी सरकार ने पिछले महीने महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का एलान किया था। कटौती के साथ ही उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) में मिल रही सब्सिडी को भी जारी रखने की घोषणा की थी।
अन्य बड़े शहरों में अब इतना दाम
दिल्ली से चेन्नई तक चार महानगरों के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो लखनऊ में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.50 रुपये, जयपुर में 1786.50 रुपये, गुरुग्राम में 1770 रुपये और पटना में 2039 रुपये का हो गया है.
महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर में की थी कटौती
इससे पहले केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे. फिलहाल इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है. महिला दिवस पर आम उभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देने से पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को भी तोहफा दिया था. पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Subsidy) के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया था.