गत 17 सितंबर को आगरा में रोजगार भारती, डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार रोजगार मेला लगा। मेले में 3,000 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 1,000 युवाओं को तत्काल ‘आफर लेटर’ भी मिल गया। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पहले चयनित हुए 20 युवाओं को ‘आफर लेटर’ स्वयं सौंपे और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। 2022 में देश में उप्र पर्यटकों के मामले में पहले नंबर पर रहा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2047 तक हमारा देश विकासशील से विकसित देश की श्रेणी में आ जाएगा। हमारे पास क्षमता, योग्यता, मूल्य और परंपरा की निधि है। मंच पर रोजगार भारती के संरक्षक पूरन डावर और सतीश अग्रवाल, विभाग संयोजक नितिन बहल, उपेंद्र शुक्ला (आईटी एचएम के साथ संयोजक ट्रेडिंग एवं प्लेसमेंट सेल), चंद्रचूण दुबे (क्षेत्रीय सहायक निदेशक सेवा योजना कार्यालय), अजय तनेजा (प्रति कुलपति), किशाेर खन्ना (अध्यक्ष रोजगार भारती), प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला, रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान रहे।
रोजगार भारती के अध्यक्ष किशाेर खन्ना ने बताया कि पहली बार संस्था द्वारा इस तरह की पहल आगरा में की गई है। यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों में भी जल्दी की जाएगी और साथ ही आगरा में भी हर तीन माह में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो युवा इस बार अपने प्रयास में सफल नहीं हुए हैं वे आगामी समय में फिर प्रयास कर सकते हैं। रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान ने कहा कि संस्था का प्रयास युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेगा।
रोजगार मेले में देश की नामचीन कंपनियों ने युवाओं को मौका देने की पहल की है। अमेजन, एलआइसी, एक्सीस बैंक सहित विभिन्न बीपीओ, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक प्राइवेट 65 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिए। युवाओं को तीन−तीन कंपनियों में साक्षात्कार देने के अवसर दिए गए थे।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने चार स्ट्रीट वेंडर्स का सम्मान भी किया। विभाग संयोजक रोजगार भारती नितिन बहल ने बताया कि रोजगार भारती की ओर से विगत वर्ष 101 लोगों को स्वावलंबन की राह दिखाने के लिए विभिन्न उपकरण दिए गए थे। इनमें चार स्ट्रीट वेंडर्स ने कामयाबी की कहानी लिखी। पर्यटन मंत्री द्वारा नूतन, बॉबी, योगेश, पंकज और चंद्रपाल का सम्मान किया गया।
आयोजन में सह प्रांत प्रचारक धमेंद्र, कोषाध्यक्ष सर्वेश वाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ रेनुका डंग, विभाग प्रचारक आनंद, राजवीर सिंह, सुरेश गौतम, नरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, गौरव वर्मा, प्रदेश सचिव लघु भारती के मनीष अग्रवाल, विवेक, योगेश्वर, सुमित शर्मा, यतेंद्र द्विवेदी, नेहा, रहुल, शिल्पी, कार्यालय प्रमुख शिवेंद्र कुमार, सदभाव प्रमुख हरिशंकर शर्मा, सोमेश, पवन कुशवाहा, प्रान्त सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, शिवेंद्र कुमार प्रान्त कार्यालय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।