बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का 13 मई को निधन हो गया. सुशील कुमार मोदी की उम्र 72 साल थी और उनको लंबे समय से कैंसर था. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. सुशील कुमार मोदी के निधन पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने दुख जताया और उनको श्रद्धांजलि दी.
बिहार की राजनीति का अहम चेहरा रहे सुशील मोदी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से काफी लंबा रिश्ता रहा. वो पूरी जिंदगी आरएसएस के सदस्य रहे. सुशील कुमार मोदी ने साल 1983-1986 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव का पद भी संभाला. सुशील कुमार मोदी के निधन पर अखिल भारतीय प्रचार के प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी दुख जताया.
RSS ने दी श्रद्धांजलि
सोशल मोदी के निधन पर दुख जताते हुए आरएसएस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद श्री सुशील कुमार मोदी के अचानक निधन से दुःख हुआ. इस समय हम सब की भावना उनके परिवार तथा असंख्य मित्र-प्रशंसकों के साथ है. उनके कार्यकाल को याद करते हुए आरएसएस ने आगे कहा “संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे श्री सुशील जी सारे देश विशेषतः बिहार की चिंता करते थे. उनके निधन से एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता व कुशल राजनीतिक नेता को हमने खोया है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद श्री सुशील कुमार मोदी के अचानक निधन से अतीव दुःख हुआ। इस समय हम सब की भावना उनके परिवार तथा असंख्य मित्र-प्रशंसकों के साथ है। संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे श्री सुशील जी सारे देश विशेषतः… pic.twitter.com/tZSCRbJjsO
— RSS (@RSSorg) May 14, 2024
पोस्ट में आगे कहा गया कि वे सार्वजनिक जीवन में सैद्धांतिक निष्ठा व पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे. उनके परिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दुःख सहन करने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें.
सुनील आंबेकर ने जताया दुख
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार के प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर ह्रदयपूर्वक श्रद्धांजली. विद्यार्थी परिषद से प्रारंभ होकर आपातकालीन संघर्ष तथा बिहार की राजनीति में उनका योगदान विशेष ही रहा. ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें.
बिहार के भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर ह्रदयपूर्वक श्रद्धांजली । विद्यार्थी परिषद से प्रारंभ होकर आपातकालीन संघर्ष तथा बिहार की राजनीति में उनका योगदान विशेष ही रहा । ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें ।ॐशांती । pic.twitter.com/c0XnROX3sS
— Sunil Ambekar (@SunilAmbekarM) May 14, 2024
मोदी 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया और बिहार के विकास में उनके योगदान की सराहना की. पीएम ने पोस्ट कर कहा कि पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है.