मेरठ के सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ने अधिकारियों को ऑफ द रिकॉर्ड अहम जानकारियां साझा की हैं। इन जानकारियों के मुताबिक, दोनों साल 2019 से ही नशे के आदी थे और सूखा नशा (ड्रग्स) के साथ-साथ इंजेक्शन भी लेते थे।
नशे की लत और हत्या के बाद हिमाचल की यात्रा
🔹 स्कूल रीयूनियन में मुस्कान और साहिल की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
🔹 सौरभ की हत्या से पहले भी दोनों ने नशा किया था और हत्या के बाद कसोल (हिमाचल प्रदेश) में ड्रग्स लेने गए।
🔹 इससे पहले भी मनाली और कसोल में कई बार नशा कर चुके थे।
🔹 पुलिस अब दोनों की 15 दिनों तक काउंसलिंग करेगी, ताकि नशे की लत से बाहर लाकर उनसे आगे की पूछताछ की जा सके।
क्या था पूरा मामला?
🔸 सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी।
🔸 हत्या के बाद शव को काटकर एक ड्रम में डाला और उस पर सीमेंट भर दिया।
🔸 हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 6 दिनों तक कसोल के एक होटल में रुके, जहाँ उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया।
🔸 10 मार्च को होटल का कमरा बुक कराया और 16 मार्च तक वहीं रहे।
🔸 पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
ड्रग्स एंगल और मेडिकल स्टोर पर छापा
🔹 ड्रग्स विभाग की टीम ने रविवार को उषा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।
🔹 मुस्कान ने मोबाइल में पर्चा दिखाकर नींद की गोलियाँ खरीदी थीं।
🔹 Mezolam नामक नशे का इंजेक्शन (33 रुपये का) भी खरीदा गया था।
सौरभ हत्याकांड केवल एक प्रेम-प्रसंग या साजिश का मामला नहीं, बल्कि इसमें ड्रग्स की लत का बड़ा एंगल भी जुड़ा हुआ है। मुस्कान और साहिल नशे के आदी थे और हत्या के बाद भी कसोल जाकर ड्रग्स का सेवन किया। पुलिस अब इस केस में ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।