बीजेपी नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान जगन्नाथ पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है. इसका एक कथित वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह किसी ओड़िया चैनल से बातचीत में यह कहते सुने जा सकते हैं, “भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं.” संबित पात्रा के वायरल वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओड़िया लोगों की आस्था का अपमान हुआ है.”
संबित पात्रा ने अपने बयान के लिए मांगी माफी
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनकी ‘जुबान फिसल गई थी.’ सीएम नवीन पटनायक के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए पात्रा ने लिखा, “आज पुरी में नरेंद्र मोदीजी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी एक उत्साही और श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के “भक्त” हैं. मैंने इसका ठीक उल्टा उच्चारण कर दिया.”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On his statement, BJP candidate from Puri Lok Sabha seat, Sambit Patra says, "Today, a statement made by me had created a controversy. After PM Narendra Modi's roadshow in Puri, I gave byte to many media channels and everywhere I said the same thing,… pic.twitter.com/Ew2EXfnxKm
— ANI (@ANI) May 20, 2024
तीन दिन के उपवास का किया ऐलान
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, “मैं जानता हूं कि आप भी इसे जानते और समझते हैं.” उन्होंने कहा, “सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं. हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है.” बाद में संबित पात्रा ने ओड़िया भाषा में एक वीडियो बयान भी जारी किया और माफी मांगते हुए एक्स पर उन्होंने लिखा, “मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.”
आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है।
मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।
जय जगन्नाथ। 🙏
ଆଜି ଶ୍ରୀ… pic.twitter.com/rKavOxMjIq
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) May 20, 2024
‘मोदी जी को भगवान का भक्त कहना भगवान का अपमान’
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी पात्रा की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणी को “भगवान का अपमान” बताया. उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा है. मोदी जी को भगवान का भक्त कहना भगवान का अपमान है.”
‘नरेंद्र मोदी को खुद माफी मांगनी चाहिए’, कांग्रेस की मांग
संबित पात्रा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. पार्टी के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया, ”बीजेपी नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान श्रीजगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. यह महाप्रभु का घोर अपमान है. इस बयान से करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है. मोदी भक्ति में डूबे संबित पात्रा को ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह पाप किया है. नरेंद्र मोदी को खुद इस घृणित बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.”