पेशावर एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. इस विमान में 276 यात्री और 21 क्रू मेंबर सवार थे. यह फ्लाइट सऊदी के रियाद से पेशावर आई थी. यहां प्लेन के लैंडिंग गियर में आग लगी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.
सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 792 गुरुवार सुबह पेशावर हवाई अड्डे पर लैंड हुईं. रनवे पर लैंडिंग के बाद जब विमान लूप में टर्न हो रहा था उसी समय उसके बाएं लैंडिंग गियर में धुआं उठता नजर आया. जब तक अधिकारी चौकन्ने होते तब तक आग की लपटें उठने लगीं.
आपातकालीन गेट से निकाले गए यात्री
हादसे के वक्त विमान में तकरीबन 276 यात्री सवार थे. आग लगने की जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत ही रेस्क्यू टीम विमान की तरफ भेजी. इसके बाद विमान के इमरजेंसी गेट से यात्रियों को बाहर निकाला गया.
सतर्कता ने बचा ली जान
पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगर जरा सी लापरवाही होती तो सैंकड़ों यात्रियों की जान भी जा सकती थी. गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुल्लाह के मुताबिक जैसे ही लैंडिंग गियर से धुआं निकलता नजर आया. वैसे ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स एक्टिव हो गए और पायलटों को सतर्क कर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को अलर्ट कर वहां भेजा गया.