महाराष्ट्र में शिवसेना UBT ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 4 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. पहली लिस्ट के 16 उम्मीदवारों समेत शिवसेना यूबीटी अब तक 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. शिवसेना यूटीबी ने हाथकलंगे, पालघर, कल्याण/डोंबिवली और जलगांव से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
इन्हें मिला टिकट
- हाथकलंगे – सत्यजीत पाटिल
- पालघर – भारती कामडी
- कल्याण /डोंबिवली-वैशाली दरेकर
- जलगाँव – करण पवार
उद्धव ठाकरे ने लिस्ट जारी करने के साथ ही कहा कि वो सांगली सीट पर गुरुवार से ही चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि फ्रेंडली फाइट कुछ नहीं होता है. आप या तो फ्रेंडशिप करते हैं या फिर फाइट करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर मुंबई और उत्तर मध्य मुंबई सीट को उन्होंने अपने मित्र पक्ष के लिए छोड़ी है.
शिवसेना UBT में बीजेपी सांसद शामिल
इस बीच, जलगांव से बीजेपी के मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल हो गए हैं. आज वह उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. उन्मेश पाटिल का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. इसके बाद उन्मेश पाटिल नाराज बताये जा रहे थे. उनके शिवसेना UBT में शामिल होने से पहले ये कयास लगाये जा रहे थे कि उन्हें जलगांव से टिकट मिलेगा, लेकिन ठाकरे ने जलगांव से करण पवार को मैदान में उतारा है.
शिवसेना UBT उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
बुलढाणा – नरेंद्र खेडेकर
यवतमाल-वाशिम – संजय देशमुख
मावल – संजोग वाघेरे-पाटिल
सांगली – चंद्रहार पाटिल
हिंगोली – नागेश पाटिल आष्टीकर
छत्रपति संभाजीनगर – चंद्रकांत खैरे
धाराशिव – ओमराजे निंबालकर
शिरडी – भाऊसाहबर वाघचौरे
नासिक – राजाभाई वाजे
रायगढ़ – अनंत गीते
सिंधुदुर्ग – रत्नागिरी – विनायक राउत
ठाणे – राजन विचारे
मुंबई- उत्तरपूर्व – संजय दीना पाटिल
मुंबई- दक्षिण – अरविंद सावंत
मुंबई- उत्तर पश्चिम – अमोल कीर्तिकर
परभणी – संजय जाधव
मुंबई दक्षिण मध्य – अनिल देसाई
कल्याण लोकसभा – वैशाली दरेकर
हातकणंगले – सत्यजीत पाटिल
पालघर – भारती कामडी
जलगांव – करण पवार
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इस बीच महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कई सीटों पर MVA नेताओं की सहमती नहीं बन पाई है. आज उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी. लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया.