भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अहमदाबाद में शनिवार 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन युवा ओपनर शुभमन गिल की फिटनेस रही है, जो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही डेंगू की चपेट में आ गए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है क्योंकि गिल इस मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.