राहुल गांधी के “मोहब्बत की दुकान” वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें सिखों की हत्या शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या इसमें राजस्थान में महिलाओं का अपहरण शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या यह इसमें हिंदू जीवन शैली की निंदा करना शामिल है?
#WATCH | Union Minister Smriti Irani speaks on Rahul Gandhi’s “Mohabbat ki dukan” remark; says, “…When you talk about ‘Mohabbat’, does that include the killing of Sikhs? When you talk about ‘Mohabbat’, does that include the kidnapping of women in Rajasthan? When you talk about… pic.twitter.com/Rjx1Xebqme
— ANI (@ANI) June 8, 2023
जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब उन लोगों के साथ साझेदारी करना है जो भारत को एक ठहराव में लाना चाहते हैं? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या वह ‘मोहब्बत’ आपको मजबूर करती है कि आप अपने ही लोकतंत्र के खिलाफ बाहरी हस्तक्षेप की मांग करें। ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी राजनीतिक सियासत से है?