केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिर्फ अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी की खाली सड़कें बता रही हैं कि वे राहुल गांधी के बारे में क्या सोचते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से हराया था. हालांकि वायनाड से जीतकर राहुल गांधी संसद में पहुंचे थे.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि 2019 में उन्होंने अमेठी को छोड़ा था, आज अमेठी ने उन्हें छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अगर वह आश्वस्त हैं तो वायनाड जाए बिना अमेठी से (चुनाव) लड़कर दिखाएं.”
‘किसी ने नहीं सोचा था, गांधी परिवार अपनी सीट छोड़ेगा’
सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरने पर भी स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था, गांधी परिवार अपनी सीट छोड़ देगा. रायबरेली के लोग जानते हैं, अमेठी की सांसद और योगी सरकार उनके लिए जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं.”
सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि रायबरेली से सोनिया गांधी की जगह प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं.
उनके गठबंधन को भी राहुल गांधी पर विश्वास नहीं : स्मृति ईरानी
राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उनके अपने गठबंधन को भी राहुल गांधी पर विश्वास नहीं है, वरना उन्हें नेता घोषित कर चुके होते.”
उन्होंने राहुल गांधी की 2019 में अमेठी की हार को याद करते हुए कहा कि वह पहला मौका था, जब कांग्रेस अध्यक्ष की हार हुई थी. उस वक्त BSP और SP ने भी उनका समर्थन किया था.
साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि NDA 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा और फिर एक कमल यहां से भी खिलेगा.