देशभर के कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. इस समय इंडियन रेलवे (Indian Railways) तेजी से वंदे भारत ट्रेनों को बढ़ाने पर काम कर रहा है. इस बीच रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही रेलवे अब तक की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Mantri Ashwini Vaishnaw) ने बताया है कि देश भर में यात्रियों को सफर को आरामदायक बनाने के लिए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
आपको बता दें प्रयागराज से सहारनपुर के बीच में चलाई जाने वाली वंदे भारत सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन होगी. इससे पहले कोई भी वंदे भारत ट्रेन इतनी ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं कर रही थी. इस ट्रेन को लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा. यह ट्रेन कुल 769 किमी का सफर तय करेगी.
इस समय सबसे ज्यादा लंबी दूरी वाली वंदे भारत ट्रेन की बात की जाए तो वह वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चल रही है. इस ट्रेन का संचालन भी प्रयागराज के रास्ते ही किया जाता है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते ही सहारनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सहारनपुर से प्रयागराज के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. इस ट्रेन को लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद रूट पर चलाया जा सकता है. फिलहाल इस ट्रेन का शेड्यूल और संचालन की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है.