बाबा विश्वनाथ के भक्त भारत ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने में मौजूद हैं। योग दिवस पर बाबा धाम से पूरी दुनिया में संदेश जाएगा। योग सप्ताह (15 से 21 जून तक) और नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को “हर घर आंगन योग” थीम के तहत आयोजन किया जाना है। वाराणसी में पूर्व की भांति इस वर्ष भी योग प्रतिभागियों का अधिकतम लक्ष्य रहेगा। विभागवार कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दायित्वों का निर्धारण किया है। योग दिवस पर काशी की जनता के साथ ही श्रद्धालु, मंदिर के अर्चक, सेवादार, अधिकारी योग से निरोग रहने का संकल्प लेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक स्कूल में अध्यापक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग अध्यनरत छात्रों को योग कराएं। गांवों में अध्यापक योग जागरुकता रैली भी आयोजित कराएं। प्रतिभागियों की संख्या व फोटो आयुष कवच एप व वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालयों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित करें। जिसमें छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जिला कीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया है कि योग सप्ताह में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम अपने स्तर से खिलाड़ियों में योग जागरुकता रैली आयोजित करें। साथ ही क्रीड़ा स्थलों पर योग के संबंध आम जनमानस को अवगत कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर प्रतिदिन कॉमन योग प्रोटोकॉल के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।