मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस के साथ आंध्र प्रदेश में 26 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को मौसम विभाग ने ट्वीट करके बताया कि आंध्र प्रदेश में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। यहां इन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कर्नाटक में 25 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना में 25 से 27 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 26 जुलाई यानी बुधवार को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।