केरल के कोच्चि और कोझिकोड इलाके में लोकप्रिय यूट्यूबर्स के घरों और कार्यालयों पर आयकर (आईटी) विभाग ने छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को दस पॉपुलर यूट्यूबर्स पर छापा मारा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यूट्यूबर्स द्वारा इकट्ठा किए जा रहे रेवेन्यू की कोई जानकारी नहीं थी। इसलिए विभाग ने इस रेड को एक सर्वे के तौर पर किया ताकि वो आर्थिक संबंधी जानकारी जुटा सकें।
बताया जा रहा है कि इस रेड का मकसद यूट्यूबर्स के बीच इनकम टैक्स रूल्स को लेकर जानकारी देना है ताकि कर गबन करने के अपराध में उनपर कोई एक्शन न हो। इस रेड से विभाग को जानकारी हुई कि करीबन 25 करोड़ का टैक्स चोरी हुई। कुछ यूट्यूबर्स तो ऐसे भी थे जिन्होंने बिलकुल टैक्स नहीं मिला। ऐसे यूट्यूबर्स को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
The raid was held after it came to light that many video content creators were not paying taxes proportionate to their income.#YouTube #incometax #keralanews https://t.co/byFL8b5dT3
— Onmanorama (@Onmanorama) June 22, 2023
बता दें कि केरल में जिन यूट्यूबर्स के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इनमें एक एक्सट्रेस और टीवी होस्ट पियरले माने भी हैं। पियरले के ऑनलाइन 2.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इनके अलावा व्लॉगर्स सुजीत भक्तन, अर्जौ, जयराज जी नाथ, अखिल और अन्य कुछ गेमर्स के आवासों पर भी टीम ने छापा मारा गया। अधिकारियों को छापे के दौरान यह पता चला कि यूट्यूबर्स अपनी वीडियोज के जरिए 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपए तक कमा रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर ये खबर आने के बाद कुछ लोगों ने इसे 2024 के चुनावों से जोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि जहाँ तक है 2024 चुनावों कनेक्शन इन इलेक्शन से जुड़ा हो सकता है।