उधमसिंहनगर के द्रोण कॉलेज में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु स्वयंसेवकों ने आज शहर के मुख्य बाजार में पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
पथ संचलन का शुभारंभ जनता इंटर कॉलेज से हुआ। पूर्ण गणवेश में दंड हाथ में लिए, जयघोष की थाप के साथ कदम ताल मिलाते हुए स्वयंसेवकों ने बेहद ही अनुशासित ढंग से ये कार्यक्रम संपन्न किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ शिक्षा वर्ग इन दिनों जाफरपुर दिनेशपुर के बीच द्रोण कॉलेज में चल रहा है, जिसमें 244 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी आज से तीन दिनों तक शिविर में रहेंगे और स्वयंसेवकों के साथ संवाद करेंगे। शिविर का समापन 16 जून को होना है।