संसद का मॉनसून सत्र गुरुवार (23 जून, 2023) से शुरू हो गया। इससे एक दिन पहले ही मणिपुर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें 2 महिलाओं को नग्न कर उनका परेड कराते हुए देखा गया था। इन महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात भी हुई है। संसद में विपक्ष ने इस मुद्दे पर राजनीति करते हुए हंगामा किया। केंद्र सरकार ने साफ़ कर दिया है कि वो मणिपुर पर दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल हंगामे से बाज नहीं आए।
संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस चर्चा पर संसद में उत्तर देंगे। चर्चा के लिए तारीख़ का निर्णय अब स्पीकर लेंगे। हंगामे के कारन संसद का सत्र आज दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। प्रह्लाद जोशी ने इसे मानवीय संवेदनाओं का मामला बताते हुए कहा कि इस बाबत स्पीकर तिथि का निर्णय लें।
उधर कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, महिलाओं को नंगा कर के उनका परेड कराया जा रहा है, गैंगरेप हो रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं। राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के बाहर बयान दे रहे हैं। विपक्षी दल इस मामले पर प्रधानमंत्री द्वारा जवाब की माँग कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘INDIA’ के 26 दल चाहते हैं कि संसद के सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मणिपुर पर चर्चा हो।