पहलवानों के सड़क पर आंदोलन बंद करने के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है. बृजभूषण शरण ने कहा, अदालत अपना काम करेगी और जो करेगी ठीक करेगी. उन्होंने कहा, मेरा कोई प्लान नहीं है. मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, अब प्रकरण अदालत में है.
#WATCH | " The matter is in the court, and the court will do its work," says former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh on wrestlers withdrawing protest against him following submission of chargesheet in the court pic.twitter.com/JpPmbGZIzB
— ANI (@ANI) June 26, 2023
एक दिन पहले रविवार (25 जून) को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि अब ये लड़ाई सड़क की जगह अदालत में लड़ी जाएगी. पहलवानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया था.
"Fight will continue in court, not on roads": Top wrestlers on protest against WFI chief
Read @ANI Story | https://t.co/aC3rt9pQ0A#VineshPhogat #WrestlerProtest #SakshiMalik pic.twitter.com/lRz2jAQQvQ
— ANI Digital (@ani_digital) June 26, 2023
ट्वीट में लिखा गया, पहलवानों और सरकार के साथ बातचीत हुई. सरकार ने बातचीत के दौरान किए वादों पर अमल करते हुए महिला खिलाड़ियों की तरफ से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण मामले में दर्ज एफआईआर की जांच करके दिल्ली पुलिस ने 15 जून को चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई कोर्ट में जारी रहेगी, जब तक न्याय नहीं मिल जाता.
ट्वीट में आगे कहा गया है कि “कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. चुनाव 11 जुलाई को होना तय है. सरकार ने जो वादे किए हैं उसपर अमल होने का इंतजार रहेगा.” इसके साथ ही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने की घोषणा की है.