धार्मिक नगरी काशी जल्द ही खेल की दुनिया में नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम की जमीन का निरीक्षण किया।
अगस्त माह में स्टेडियम का काम शुरू होने की उम्मीद है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम शिलान्यास कर सकते हैं। 132 करोड़ रुपये मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। 400 करोड़ रूपये की लागत से 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण होगा। बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भी मौके पर निरीक्षण किया।
स्टेडियम के बनने से पूर्वांचल के तमाम खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। काशी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, भदोही समेत कई जिलों के खिलाड़ियों को स्टेडियम बनने से खेल का अवसर मिलेगा। पूर्वांचल के कई खिलाड़ी आईपीएल में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।