कैराना में अपने शौहर के हैवनियत व्यवहार से परेशान होकर शबाना ने पुलिस में तहरीर देकर इंसाफ मांगा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर ने उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक बोल कर संबंध खत्म कर लिए हैं और अब उसे न्याय चाहिए। पुलिस में दी अपनी तहरीर में शबाना ने बताया कि उसका निकाह नई बस्ती के रहने वाले इरशाद के साथ हुआ था, निकाह के बाद उसके चार बच्चे हुए। इरशाद के द्वारा आए दिन उसके और बच्चों के साथ मारपीट किए जाने से वो परेशान रहती थी तो कुछ दिनों के लिए वह अपने मायके चली गई, जिसके बाद इरशाद ने वहां पहुंचकर पुनः उसके साथ मारपीट की और फिर तीन बार तलाक कह कर चला गया।
शबाना की अर्जी पर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर तीन तलाक और मारपीट किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पश्चिम उत्तरप्रदेश में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसके पीछे वजह मुस्लिम महिलाओं में आ रही जागरूकता सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। मुस्लिम महिलाएं इस उत्पीड़न के खिलाफ खुलकर बोलने भी लगी हैं।