हिंदी सिनेमा जगत से दुख की खबर सामने आई है। मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि वह किस बात को लेकर परेशान चल रहे थे, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
नितिन देसाई ने बॉलीवुड के कई हस्तियों के साथ काम किया था। फिल्म देवदास और लगान से 4 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। उन्होंने अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर खुदकुशी की। बताया जा रहा है कि वह पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने हिंदी और मराठी की कई फिल्मों में कला निर्देशन किया था।