मिशन लोकसभा चुनाव 2024 और विपक्षी एकता के लिए आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने होने जा रही है. जेडीयू सहित 18 बड़ी पार्टियों के नेता इस बैठक में शामिल होंगे. विपक्षी बैठक से पहले आरजेडी का लालटेन शो किया है. पटना में आरजेडी कार्यकर्ता ने लालटेन को लेकर शो किया. ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और एमके स्टालिन जैसे नेता पटना पहुंच चुके हैं. वहीं कुछ और नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी है. 2024 में होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले ये बैठक अहम मानी जा रही है. लेकिन सवाल अब भी जस का तस है कि आखिर विपक्षी दलों की ओर से मोदी के खिलाफ चेहरा कौन होगा? क्या किसी एक नाम पर सहमति बन जाएगी या फिर चुनाव नजदीक आते-आते ये दल बिखर जाएंगे. दिल्ली और पंजाब में धुर विरोधी आप और कांग्रेस कैसे साथ आएंगे? मीटिंग से पहले ही कांग्रेस चीफ खरगे का बड़ा बयान सामने आया है.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee leaves from Patna Circuit House to attend the Opposition leaders' meeting
More than 15 opposition parties are meeting today to chalk out a joint strategy to take on the BJP in the 2024 Lok Sabha polls. pic.twitter.com/wlrxWiQIul
— ANI (@ANI) June 23, 2023
विपक्षी दलों की बैठक में 2024 चुनाव के लिए सभी दलों के बीच आपसी सहमति बनाने की कोशिश होगी. लेकिन उससे पहले कई मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें लेकर ये दल आपस में एकमत नजर नहीं आते. यही वजह है कि विपक्षी एकता की बात तो अक्सर होती है लेकिन चुनाव आते-आते ये सारे दल बिखर जाते हैं. इस बार भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली सरकार के खिलाफ आए अध्यादेश पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने ये भी शर्त रखी थी कि कांग्रेस पहले अध्यादेश पर रुख स्पष्ट करे, तभी वो बैठक में शामिल होंगे.
केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यादेश के मुद्दे पर बात करने के मूड में नहीं है.. उन्होंने कहा कि यह सब सदन के अंदर होता है, जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी.