ईपीएफ या कर्मचारी भविष्य निधि, आमतौर पर पीएफ के रूप में जाना जाता है. संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह सरकार के जरिए प्रायोजित बचत कार्यक्रम है. कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1956 के अनुसार, ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) हर साल ईपीएफ ब्याज दर की घोषणा करता है. वहीं अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और पीएफ खाते में आपका पैसा जमा होता है तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके पीएफ खाते में कितना बैलेंस है.
सुनिश्चित करें कि आपके नियोक्ता ने आपके ईपीएफ बैलेंस की जांच करने से पहले आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को एक्टिव कर दिया है. यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सभी ईपीएफ-नामांकित कर्मचारियों के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता है. ऐसे में अगर आपको पीएफ खाते की राशि को चेक करना है तो यहां हम आपको दो तरीके बता रहे हैं, जिससे पीएफ खाते की राशि के बारे में जाना जा सकता है.- प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
– अपने स्मार्टफोन पर ऐप खोलें और ईपीएफओ चुनें.
– ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएं’ पर क्लिक करें.
– अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें.
– अपना यूएएन दर्ज करें और यूएएन के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें.
– ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें.
– उस कंपनी की सदस्य आईडी का चयन करें जिसके लिए आप ईपीएफ बैलेंस की जांच करना चाहते हैं.
– आपकी पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.