जिन वंदे भारत ट्रेन को आज पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई, उसमें स्कूली बच्चों को बैठाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने इन बच्चों से बात की और उनकी कलाकारियों की सराहना भी की
पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
#WATCH | Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal.
Vande Bharat trains that have been flagged off today are-Bhopal (Rani Kamalapati)-Indore Vande Bharat Express; Bhopal (Rani Kamalapati)-Jabalpur Vande… pic.twitter.com/N4a72zwR0m
— ANI (@ANI) June 27, 2023
एक साथ 5 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
1. भोपाल से जबलपुर
2. खजुराहो से इंदौर
3. मझगांव (गोवा) से मुंबई
4. बेंगलुरु से धारवाड़
5. हटिया (रांची) से पटना
प्रधानमंत्री का आज का भोपाल दौरे का पूरा कार्यक्रम
– सुबह 8:35: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे
– सुबह 9:50: भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
– सुबह 10:15: भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे
– सुबह 10:30: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे
– सुबह 11:00: रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
– सुबह 11:05: सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे
– सुबह 11:15 से 12:15 बजे तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत
करेंगे
– दोपहर 12:30: भोपाल के लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे