प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 जून) को अमेरिका में अपनी राजकीय यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान उनका वहाँ जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही मंच से पीएम मोदी ने अपने मन की बात भी कही। इस दौरान लॉन में मौजूद भारतीय लोग मोदी-मोदी नारे लगाते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा दिखाए गए स्नेह के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही ये भी कहा, “आज व्हाइट हाउस में यह भव्य स्वागत समारोह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान है।” पीएम मोदी ने कहा, “मैं तीन दशक पहले यूएस आया था और व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था। मैं कई बार अमेरिका आया लेकिन पहली बार इतने भारतीयों के लिए व्याइट हाउस के दरवाजे खोले गए।”
आगे प्रधानमंत्री ने कहा हम दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं। अपनी विविधता पर गर्व करते हैं। हम दोनों ही सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “हम दो गौरवान्वित राष्ट्र तीन शब्दों से बँधे हैं- “We The People” उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की वजह बताया। पीएम ने कहा कि भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंग, कर्मठता और निष्ठा से अमेरिका में भारत का शान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं।”
I along with the 1.4 billion people of India wish that India's tricolour and America's stars and stripes keep flying higher and higher: PM Modi at the White House pic.twitter.com/y3bclH3zBC
— ANI (@ANI) June 22, 2023
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले व्हाइट हाउस में जो बाइडेन ने भी बात रखी और कहा कि इस राजकीय यात्रा से वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बाइडेन बोले, “जब मैं उपराष्ट्रपति था जब मैं पीएम मोदी के साथ समय बिताया था। राष्ट्रपति बनने के बाद मैंने इसे कायम रखा।”
बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका हर विषय पर मिल कर काम कर रहे हैं। ये सब भारत, अमेरिका और विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो भी हम आज निर्णय लेंगे ये आने वाले पीढ़ियों को प्रभावित करेंगे