राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी की बैठक बुलाई. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, किसी को एनसीपी का चिह्न नहीं छीनने देंगे. इस दौरान एनसीपी सुप्रिमो ने अपने भतीजे अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक से जुड़े मंच पर खुद की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है.
उन्होंने यहां चव्हाण सेंटर में एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उनकी इस बैठक में पार्टी के करीब एक दर्जन विधायक पहुंचे थे. राकांपा के कुल विधायकों की संख्या 53 है. पवार ने भाजपा के साथ जाने को लेकर अपने भतीजे अजित पवार की आलोचना की और इस बात का उल्लेख किया कि उनकी पार्टी से जुड़े इस घटनाक्रम से कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी को भ्रष्ट पार्टी बताया था.
अजित पवार गुट द्वारा एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर दावा करने के लिए निर्वाचन आयोग का रुख किए जाने पर शरद पवार ने कहा कि वह किसी को भी पार्टी का चुनाव चिन्ह छीनने नहीं देंगे. उनका कहना था, ‘‘कुछ दिनों पहले उन्होंने (अजित पवार) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का यह कहते हुए उपहास उड़ाया था कि इतने वर्षों में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा था. लेकिन अब वे शिंदे के साथ चले गए हैं.’’
The party symbol is with us, it is not going anywhere. The people and party workers who brought us to power are with us: NCP President Sharad Pawar https://t.co/IppjUVijAz pic.twitter.com/oKsaULDWIv
— ANI (@ANI) July 5, 2023
पवार ने 1999 में राकांपा के गठन के समय जनता के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा, ‘आज हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन लोगों के दिल में हैं.’ अजित पवार रांकापा से बगावत कर शिवसेना-भाजपा सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री शामिल हो गए हैं और उनके साथ पार्टी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. अजित पवार गुट ने दावा किया है कि पार्टी के कुल 53 विधायकों में से 40 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है.
अजित पवार खेमे के विधायक ताज होटल पहुंच गए हैं. विधायकों को यहीं ठहराया गया है. अजित पवार भी विधायकों के साथ मौजूद हैं. अजित पवार पर पलटवार करते हुए सुप्रिया ने कहा कि वो अपने पिता के साथ मिलकर पार्टी को दोबारा खड़ा करेंगी.
अजित पवार ने अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को याद दिलाया कि यह उनके ‘सेवानिवृत्त’ होने का समय है. इस पर सुप्रिया सूले ने कहा कि साल 2019 में शरद पवार ने पूरे महाराष्ट्र का दौरा करके अकेले के दम पर 54 सीटें जीती थीं. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पूरी पार्टी को ही खा गए.
इस बैठक में शरद पवार के साथ शामिल विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगने, अशोक पवार, किरन लहमाटे, प्रजाक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र अव्हद, चेतन विट्ठल टोपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर, देवेंद्र भूयार शामिल हुए.
इसके अलावा 3 एमएलसी बाबाजानी दुर्रानी, शशिकांत शिंदे और एकनाथ खडसे भी बैठक में शामिल हुए. लोकसभा सांसद श्रीनिवास पाटिल, सुप्रिया सूले, अमोल कोल्हे और राज्य सभा सांसद फौजिया खान और वंदना चाह्वान ने भी मौजूदगी दर्ज करवाई.
शरद पवार ने बैठक में कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ वही आज एनसीपी के साथ भी हो रहा है. जो लोग पार्टी छोड़कर गए उनके लिए बुरा लग रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी यहां तक पहुंची है. सहमति नहीं है तो संवाद से हल निकालना चाहिए था.
शरद पवार ने कहा, जो हो रहा है उसे देश देख रहा है. हमने अपने नेताओं के साथ लगातार बातचीत की. हमें अभी दूर तक जाना है. हम सत्ताधारी पक्ष के साथ नहीं, जनता के साथ हैं. हमें सत्ता का भूख नहीं है.