शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके साथ ही बाजार में आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में आज जहां 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में आज 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी गई है. इसके साथ ही शेयर बाजार में जारी गिरावट पर भी ब्रेक लगा और बाजार प्लस में बंद हुआ.
सेंसेक्स में आज उछाल देखने को मिला. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 63520.36 का हाई लगाया. वहीं आज सेंसेक्स में 466.95 अंक (0.74%) की तेजी देखी गई. इसके साथ ही सेंसेक्स 63384.58 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला है. निफ्टी ने आज 18864.70 का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी ने 137.90 अंक (0.74%) की तेजी दिखाई और 18826 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
बाजार में आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इनमें HDFC Life, SBI Life Insurance, Bajaj Finserv, Dr Reddy’s Laboratories और Titan Company शामिल रहे. इसके अलावा टॉप लूजर्स में Wipro, Bajaj Auto, TCS, BPCL और ONGC रहे. इसके अलावा पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहा. वहीं FMCG, Healthcare 0.5 फीसदी ऊपर रहा. वहीं IT इंडेक्स डाउन रहा.
वहीं अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों में उछाल के कारण निफ्टी में मजबूत शुरुआत हुई, जिसके बाद कारोबारी सत्र के पहले हाफ के दौरान मजबूती आई. रिलायंस और बैंक निफ्टी के जरिए समर्थित ट्रेडिंग सत्र के दूसरे हाफ में तेजी आई, जिसने दिन के अंत में वृद्धि देखी.