सोशल मीडिया पर इन दिनों टीवी टिबेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शोएब जमई अखंड भारत की बात कर रहे हैं। वह टीवी डिबेट में मुस्लिम एक्सपर्ट के रूप में अक्सर दिखाई देते हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, ”कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।’
इसके साथ ही शोएब जमई कह रहे हैं, ‘2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना… तुम्हारे बाप का देश है।’ हालांकि यह वीडियो किस डिबेट का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों में लोगों ने शोएब जमई के खिलाफ हिंदुओं और मुसलमानों में नफरत फैलाने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शोएब जमई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पैनलिस्ट सुबही खान ने शोएब जमई को दौड़ा लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट को कुछ ऐसी बात कही, जो उन्हें नागवार लगी। इस पर महिला ने शोएब जमई को दौड़ा लिया। जिसके बाद शोएब को टीवी स्टूडियो की डिबेट छोड़कर भागना पड़ा।