मानसून ने दस्तक दे दी है. झमाझम मेघ बरस रह हैं और ऐसे में नोरा और टेरेंस के डांस ने भीगी-भीगी रातों में आग लगा दी है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) डांस की दीवानी हैं तो टेरेंस लुइस डांस (Terence Lewis) के मास्टर और जब दोनों मिल जाए तो फिर कमाल होना ही है. ऐसे में इनकी वीडियो दिल थामकर ही देखें. यूं तो ये वीडियो सालों पुरानी है लेकिन आज भी लोगों का दिल इसे देखने से नहीं भरता.
नोरा फतेही और टेरेंस लुइस ने एक साथ डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर को जज किया था. इस दौरान दोनों रेट्रो स्पेशल एपिसोड में शो की जज गीता कपूर की रिक्वेस्ट पर साथ डांस करते दिखे थे. साड़ी पहने नोरा ने तब टेरेंस के साथ ऐसा डांस किया कि लोगों की निगाहें इनसे हटाए ना हटी. भीगी-भीगी रातों में ऐसी बरसातों में…गाने पर नोरा और टेरेंस की हॉट कैमिस्ट्री ने वाकई आग लगा दी थी. अगर ये वीडियो आपने अब तक नहीं देखी है तो पहले इस पर नजर डाल लीजिए.
सोशल मीडिया पर तब ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था और आज भी इसे खूब देखा जाता है. नोरा ने ना सिर्फ इस शो को जज किया था बल्कि वो खुद एक बेहतरीन डांसर हैं और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.