बंगाल की खाड़ी में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि आज सुबह 532 बजे बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। एक दिन पहले दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में हो रही भूकंप की घटनाओं ने लोगों के भीतर खौफ पैदा कर दिया है। हाल ही में दिल्ली कुछ दिनों के अंतराल पर 2 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, मंगलवार की सुबह-सुबह अब बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की लगातार होती घटनाओं ने लोगों को किसी अनहोनी के लिए आशंकित कर दिया है।
An Earthquake of Magnitude 4.2 strikes Bay of Bengal at 05:32 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/05W31CfceH
— ANI (@ANI) November 7, 2023
सोमवार को भी आया भूकंप
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार की शाम 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह तीन दिनों में दूसरा और एक महीने से कम समय में तीसरा भूकंप आया था। इससे पहले चार नवंबर को नेपाल में भी भूकंप आया था जिसमें कम-से-कम 128 लोगों की मौत हो गई। इस भूकंप के तेज झटके ने पूरे उत्तर भारत को हिला कर रख दिया था। बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों ने एक बार फिर विशाल हिमालयी भूकंप के बारे में चर्चा शुरू कर दी है।
एनसीआर में फिर भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में विभिन्न हिस्सों में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम 4:16 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 थी। भूकंप का केंद्र फिर नेपाल रहा। शुक्रवार रात को भी उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भूकंप के झटके लगे थे।