उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। योगी आदित्यनाथ सरकार विधानसभा में अपना अनुपूरक बजट पेश कर रही है। हालांकि, सत्र के दूसरे दिन भी समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कई सपा विधायको आज भी सदन में काले कपड़े पहन कर पहुंचे हैं।
इन मुद्दों पर केंद्रित होगा बजट
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार बुधवार को अपना अनुपूरक बजट पेश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार का अनुपूरक बजट अयोध्या, किसान और औद्योगिक विकास पर केंद्रित रहेगा। बता दें कि यूपी सरकार का साल 2022-23 का अनुपूरक बजट लगभग 33500 करोड़ रुपए का था। हालांकि, इस साल इससे बड़ा बजट पेश होने की उम्मीद है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: While addressing the UP Assembly, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…Did the government buy the wheat or did the private companies buy it? I want to say that the GST on farming equipment is 12% to 18%. Will this double-engine… pic.twitter.com/tqkNMggWVj
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बजट खर्च ही नहीं हुआ- शिवपाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। शिवपाल ने दावा करते हुए कहा है कि राज्य के किसी भी विभाग का 50 फीसदी से अधिक बजट खर्च ही नहीं हुआ है। उन्होंने योगी सरकार पर केवल आंकड़ों में फंसाने का आरोप लगाया है।